हम कामचोर नहीं हैं।
Tuesday, July 17, 2007
पास से गुज़रते एक आदमी ने दो सरदारों को बगीचे में कुछ काम करते हुए देखा। एक गड्ढा खोद रहा था और दूसरा उसे तुरन्त मिट्टी से फिर भर रहा था।
उस आदमी ने पूछा, 'आप लोग ये क्या कर रहे हैं?'
खुदाई करने वाला सरदार बोला, 'हाँलाकि आम तौर पर हम तीन लोग यहाँ पर काम करते हैं। मैं गड्ढा खोदता हूँ, बलवन्त पौधा लगाता है और गुरप्रीत गड्ढा भरता है।
आज बलवन्त बीमार है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं और गुरप्रीत भी काम न करें। हम कामचोर नहीं हैं।'
0 comments:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)